चाईबासा, अक्टूबर 25 -- चाईबासा। जी एंड एस क्लब ने लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब को हराया। धीरज कुमार की घातक गेंदबाजी (24/5) की बदौलत गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा ने चक्रधरपुर के लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में 106 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में टॉस लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ जब गोप एवं सिंह क्लब की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 255 रन ठोक डाले। यश मुखी ने आठ चौके एवं तीन छक्के की सहायता से सर्वाधिक 64 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में धीरज कुमार ने पाँच चौके एवं छः छक्के की मदद से आक्र...