गाज़ियाबाद, जून 17 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे शिव हरि प्रसाद अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में जीसीए ने वसुंधरा रेंजर्स को पांच विकेट से मात दी। मैन ऑफ द मैच बने विकास चौहान ने 91 रन की शानदार पारी खेली। अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच वसुंधरा रेंजर्स क्लब और जीसीए के बीच खेला गया। वसुंधरा रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 191 रन पर सिमट गई। अंशुल ने 47 रन, युवराज ने 38 रन, सूर्य ने 23 रन बनाए। जीसीए की ओर से गेंदबाजी में अथर्व ने दो विकेट और भव्य एवं संस्कार ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी जीसीए ने 12.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर विजय प्राप्त की। उसकी तरफ से विकास चौहान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 91 रन बनाए। दक्षांश ...