गाज़ियाबाद, दिसम्बर 29 -- - जीएमएस मैदान में हुआ स्ट्रेट ड्राइव क्रिकेट टूर्नामेंट गाजियाबाद, संवाददाता। जीएमएस मैदान में सोमवार को स्ट्रेट ड्राइव क्रिकेट टूर्नामेंट में जीसीए और ग्रीन फील्ड्स क्रिकेट अकादमी के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में जीसीए ने 37 रन से जीत हासिल की। टॉस जीतकर जीसीए की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 25.1 ओवर में 102 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिए। देवांश प्रेमी ने 38 रन का योगदान दिया। दूसरी टीम से अनुज, ह्रदय, उरव और अविनाश ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए ग्रीनफ्रील्ड्स अकादमी की टीम 15.1 ओवर में मात्र 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मयंक ने सबसे अधिक 19 रन का योगदान दिया। जीसीए से गेंदबाजी में अनिकेत ने चार और हर्षित यादव ने दो विकेट लिए। अनिकेत मैन ऑफ द मैच बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...