अयोध्या, सितम्बर 8 -- अयोध्या। केंद्र सरकार जीएसटी कर प्रणाली में किए गए सुधार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का दबाव बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कदम से स्पष्ट हो गया है कि वर्तमान सरकार ने आम जनता पर टैक्स का अनुचित भार डाल रखा था। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इसे गब्बर सिंह टैक्स कहा था और चेतावनी दी थी कि 18 फीसदी से अधिक जीएसटी दर आमजन के लिए भारी बोझ बन जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दबाव में मोदी सरकार ने जीएसटी प्रणाली में ताजा सुधार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...