नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- बिहार के दरभंगा में यूट्यूबर दिलीप सहनी के साथ मारपिट मामले में सियासत जोरों पर है। गुरुवार को वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी यूट्यूबर से मिलने दरभंगा पहुंचे। नीतीश सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा पर मारपीट करवाने का आरोप है। इसका एफआईआर दर्ज कराने तेजस्वी यादव पटना से सिंहवारा गए थे। अब मुकेश सहनी ने कहा है बिहार में अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी और जीवेश मिश्रा को जेल भेजा जाएगा। वीआईपी चीफ ने कहा कि सत्ता एवं सरकार से सवाल करना गुनाह नहीं है। लेकिन आजकल सवाल पूछने पर सरकार के मंत्री पत्रकारों पर हमला करवाते हैं। याद रखना चाहिए कि 22 नवंबर से पहले राज्य में परिवर्तन आना तय है। सरकार बनने के बाद सबसे पहला काम जीवेश मिश्रा को जेल भेजने का होगा। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी दिलीप ...