रामगढ़, सितम्बर 9 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सदगुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के तत्वावधान में सत्संग समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें विहंगम योग के युवा प्रचारक एवं योग प्रशिक्षक संतोष अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा जीवित माता पिता की सेवा ही सच्ची श्राद्ध है। उन्होंने कहा कि अभी पितृ पक्ष का समय चल रहा है। हम सभी अपने पूर्वजों, पितरों का पिण्ड दान एवं तर्पण करते हैं। परंतु दूसरी ओर घर में जीवित माता पिता, बुजुर्गों को रोटी के एक निवाला के लिए तरसाते हैं और उन्हें उपेक्षा की दृष्टि से देखते हैं। उनका तिरस्कार करते हैं और वहीं उनकी मृत्यु के बाद लम्बा चौड़ा तर्पण कर, पिण्ड दान कर हम अपने पुत्र धर्म की श्रेष्ठता को सिद्ध करते हैं। इस पितृ पक्ष में जहां पर मरणोपरांत आत्मा की शांति के लिये अपने पूर्वजों के लिए पिण्ड दान, तर्पण श्राद्ध ...