मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जीवितपुत्रिका व्रत शनिवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएगा। गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी ने बताया कि रविवार को मंदिर में व्रती पूजा अर्चना कर जीवितपुत्रिका व्रत कथा सुनेंगी। इधर, हरिसभा चौक स्थित मुरली मनोहर राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित रवि झा ने बताया की यह व्रत संतान की लंबी उम्र की कामना के लिए किया जाता है। सभी व्रती महिलाएं शनिवार को नहाय खाय कर विशिष्ट भोजन करेंगी और सरगाही कर रविवार को पूरे दिन उपवास पर रहेंगी। शाम में कथा सुनेंगी और सोमवार को प्रात 6:38 बजे पारण कर व्रत को पूर्ण करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...