बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- जीविका समूह से जुड़ी 4 पंचायतों की समितियों को हुआ 4 लाख का शुद्ध मुनाफा मेहर पर में शक्ति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति प्रसार में आम सभा में पेश हुए वार्षिक लेन देन बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मेहर पर शक्ति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति परिसर में शनिवार को आम सभा में वार्षिक आम सभा हुई। इसमें जीविका समूह से जुड़ी 4 पंचायतों की 39 समितियों को 4 लाख 15 हजार का शुद्ध मुनाफा का बजट पेश हुआ। 39 ग्राम संगठन की 12 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की दीदी व अधिकारी शामिल हुए। समिति की अध्यक्ष अंजू देवी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024_25 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2023_24 में 43,10,353 रुपया एवं वित्तीय वर्ष 2024_25 में 47,25,...