बक्सर, दिसम्बर 16 -- जांच राजपुर प्रखंड में एक लाख 76 हजार रुपये गबन का लगा आरोप एक साल से जीविका दीदियों के समूह की नहीं हो रही थी बैठक राजपुर संवाददाता। राजपुर प्रखंड की दुल्फा पंचायत के खोचरिहा गांव में जीविका समूह में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। जांच में गड़बड़ी उजागर होने के बाद जीविका की कम्युनिटी मोबिलाइजर (सीएम) निराशा देवी को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह अमृता देवी को नया सीएम नियुक्त किया गया है। इस आशय की जानकारी राजपुर बीपीएम राकेश कुमार ने दी। बताया कि यह निर्णय जीविका दीदियों ने बैठक कर लिया है। उन्होंने बताया कि निराशा देवी पर समूह के सदस्यों से वसूली की थी। लेकिन लंबे समय बाद भी उक्त राशि का बैंक में जमा नहीं की थी। साथ ही लगभग एक वर्ष से समूह की बैठक नहीं कर ही थी। जीविका के क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) क...