समस्तीपुर, सितम्बर 24 -- पूसा। जीविका, पूसा ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रचार को लेकर सोमवार को प्रसार वाहन को रवाना किया। प्रसार वाहन को बीपीएम ईद्र कुमार क्रांति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर बीपीएम ने कहा कि सभी महिलाओं को अपने पसंद के रोजगार करने को लेकर मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरूआत की है। इसके तहत सिलाई कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, किराना दुकान आदि की शुरूआत के लिए प्रथम किस्त के रूप में 10 हजार रूपये की राशि दी जा रही है। अब तक जीविका दीदियों की ओर से 21839 एवं 3500 सामान्य महिलाओं को समूह से जोड़ने की दिशा में कार्य किया गया है। अब तक कुल 25 हजार 339 महिलाओं का आवेदन प्राप्त हुआ है। अन्य महिलाओं को भी इससे जुड़ने की अपील की गई है। जिससे लाभ दिलाने की दिशा में पहल की जा सके। मौके पर शिव चंद्र कामत, राजगीर शर्मा, रंजन क...