समस्तीपुर, सितम्बर 3 -- रोसड़ा। रोसड़ा में सीधा प्रसारण जीविका कार्यालय रोसड़ा और शिवाजीनगर में प्रोजेक्टर के माध्यम से जीविका दीदियों को दिखाया गया। वहीं प्रखंड के सभी पंचायतों में भी प्रोजेक्टर द्वारा कार्यक्रम का प्रसारण किया गया, जिससे बड़ी संख्या में दीदियों ने इसे देखा। शिवाजीनगर बीपीएम नीतू कुमारी ने बताया कि इस कदम से जीविका समूह की दीदियों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध होगी, इससे वे छोटे छोटे व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। जीविका निधि से महिला सशक्तिकरण को और मजबूती मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...