बगहा, सितम्बर 3 -- बेतिया,बेप्र/निसं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से जुड़ें रहें। जीविका दीदियों को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि महिलाओं की आर्थिक स्वावलंबन से परिवार मजबूत होगी। समाज और राज्य के समग्र विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ेगी। जीविका के डीपीएम ने बताया कि जीविका के 57 संकुल संघों और संबद्ध ग्राम संगठनों से हजारों दीदियां सीधा प्रसारण से जुड़ी थीं। यह सहकारी बैंक जीविका दीदियों को त्वरित और सस्ते ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गठित की गई है। जीविका महिला संघ इस सहकारी बैंक की शेयरधारक होंगी। जिससे उनकी वित्तीय भागीदारी और आत...