दरभंगा, सितम्बर 3 -- दरभंगा। बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुभारंभ किया। जिला स्तर पर दरभंगा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम कौशल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जीविका दीदी के सशक्तीकरण के क्षेत्र में काफी काम किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड से जीविका दीदी लाभकारी होंगे और आने वाले दिनों में और सशक्त होगी। जीविका पहले से ही महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है और इस सहकारी संस्था से महिलाएं और अधिक वित्तीय रूप से मजबूत होकर अपने परिवार को आगे बढ़ा पाएंगी। राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने जीविका दीदियों की सराह...