लखीसराय, जनवरी 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत जीविका सामुदायिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं को सरल एवं सुलभ ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गठित बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड की ऋण नीति पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला परियोजना समन्वयन इकाई, जीविका के सभा कक्ष में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका अनीता कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित प्रखंड परियोजना प्रबंधक, सूर्यगढ़ा श्री नवीन कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नि...