मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- मोतिहारी, हिप्र.। जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व विद्यालयों में शनिवार को मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। चिरैया प्रखंड में जीविका दीदी ने मतदाता जागरूकता अभियान के साथ महिलाओं के बीच आगामी 11 नवंबर को मतदान करने के लिए सभी महिलाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की ओर से अरेराज प्रखंड के विभिन्न स्थलों पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विविध गतिविधियां चलाई गई, जिसमें रंगोली, संध्या चौपाल के साथ रैली भी निकली गई। बाल विकास परियोजना चकिया की ओर से आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर व विविध गतिविधि चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया। सभी लोगों से आगामी 11 नवंबर को मतदान की तिथि को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही। छौड़ादानो बाल विकास ...