सीवान, अक्टूबर 10 -- दरौंदा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर दरौंदा प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान अब रचनात्मक रूप लेता जा रहा है। गुरुवार को कोडारी कला, कौथुआसारंगपुर और पकवलिया पंचायतों में जीविका दीदियों ने अनोखे तरीकों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। कहीं रंगोली के जरिए तो कहीं मेहंदी से वोटिंग का संदेश दिया गया। कोड़ारी कला में दीदियों ने अपने घरों और चौपालों के सामने रंग-बिरंगी रंगोली बनाकर उस पर लिखा- पहले मतदान, फिर जलपान और 6 नवंबर को जरूर करें मतदान। वहीं, कोथुआ सारंगपुर की महिलाओं ने हाथों पर मेहंदी से वोटिंग निशान और नारे उकेरकर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी का संदेश दिया। पकवलिया पंचायत में महिलाओं ने मतदान का संकल्प लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व बीपीएम अमित प्रीतम ने किया। उन्होंने बताया कि जीविका ...