अररिया, अक्टूबर 5 -- बथनाहा , एक संवाददाता बथनाहा बस्ती में शुक्रवार को जीविका दीदी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के दूसरे किस्त से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए विष्णु देव मंडल ने कहा कि जीविका दीदी पहली किस्त के रूप में मिली दस हजार रुपये की राशि का सही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि इस राशि का सदुपयोग कर महिलाएं अपने छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर सकती हैं, जिससे उनकी माली स्थिति मजबूत होगी और परिवार आत्मनिर्भर बनेगा। सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए। जीविका मित्र सरिता कुमारी ने बताया कि सरकार महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है। जीविका समूह की दीदी अपनी इच्छानुसार रोजगार का सृजन कर आत्मनिर्भर बनेंगी और परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त करेंगी। मौके...