कटिहार, जनवरी 22 -- बारसोई निज प्रतिनिधि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से बिहार ग्रामीण बैंक बारसोई की पांच शाखाओं में विशेष डिस्बर्समेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत कुल 5.21 करोड़ का ऋण वितरण जीविका दीदियों के बीच किया गया। इस जीविका के बीपीएम हिमांशु शेखर ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ऋण का वितरण किया गया। डिस्बर्समेंट ड्राइव के दौरान शाखावार ऋण वितरण किया गया। हटबोंगरा शाखा द्वारा 1.72 करोड़,आबादपुर शाखा 1.68 करोड़, कचना शाखा 1.12 करोड़, सुधानी शाखा 60 लाख तथा बारसोई बाजार शाखा द्वारा 21 लाख का ऋण वितरित किया गया। यह संपूर्ण राशि जीविका से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की दीदियों के खातों में हस्तांतरित की गई।इस ऋण वितरण का मुख्य उद्देश्य यह है कि जीविक...