बेगुसराय, जुलाई 12 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड व अंचल कार्यालय की साफ-सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियों को मिला है। यह जिम्मेदारी राज्य सरकार ने जीविका दीदियों को सौंप दी है। विकासशील जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ नावकोठी द्वारा चयनित दीदियों ने यह कार्यभार संभाल लिया है। चयनित सदस्यों ने बाल्टी, झाड़ू, फिनाइल, पोछा आदि सफाई सामग्री के साथ प्रखंड परिसर पहुंच कर प्रखंड तथा अंचल कार्यालय कि साफ सफाई की शुरुआत की। बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग का यह सराहनीय कदम है। अब प्रखंड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय कचरामुक्त व स्वच्छ रहेगा। यह अधिकारियों तथा कर्मचारियों के स्वास्थ्य के हित में होगा। अधिकारियों की मौजूदगी में सफाईकर्मियों ने सभी कक्ष की सफाई व पोंछा कर चकाचक बना दिया। कक्ष से निकले कचरे को सही स्थान पर डालकर उस...