पूर्णिया, जून 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिला सशक्तीकरण से सम्बंधित नीतियों तथा योजनाओं को और धार देने के उद्देश्य से लगातार आयोजित हो रहा महिला संवाद कार्यक्रम जिले के 43 ग्राम संगठनों में आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में महिलाओं के विकास तथा सशक्तीकरण से जुड़ी अनेक स्थानीय मांगें एवं आकांक्षाएं प्राप्त हुईं। प्रमुख रूप से प्राप्त आकांक्षाओं में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, सामाजिक कल्याण योजनाओं का बेहतर अभिसरण, उन्नत सड़क, बिजली तथा रोजगार के बेहतर अवसर की बात दर्ज की गई। गुरुवार को महिला संवाद कार्यक्रमों में विशेष रूप से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधा रोपण करने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु दीदियों ने सामूहिक रूप से प्रयास किया तथा शपथ ली। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों ने बड़ी संख्या में पौधा ...