मोतिहारी, अक्टूबर 11 -- मोतिहारी, हिप्र.। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसको लेकर जिले भर में स्वीप गतिविधि चलाई जा रही है। जिला के सभी 27 प्रखंडों में शुक्रवार को जीविका दीदियों के माध्यम से ग़हन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके दौरान महिलाओं को शपथ दिलाई गई एवं रैली के माध्यम से संदेश दिया गया कि जिले में मतदान की तिथि 11 नवंबर को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करेंगे। जिले के फेनहारा प्रखंड जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस विनीता कुमारी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपस्थित महिलाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। सभी प्रखंडों में सेविका व सहायिका की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र की महिलाओं के साथ मतदाता जागरूकता के भिन्न-भिन्न कार्यक्रम चलाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की...