मधेपुरा, सितम्बर 16 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 जिला सीमा के पास सोमवार को जीविका दीदियों ने घंटो सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर विरोध प्रदर्शन किया। लगभग पांच घंटे तक मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित रहने से आवश्यक कामकाज से आवा-जाही करने वाले आमलोगों को परेशान होना पड़ा। बताया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्णिया में आयोजित रैली में शामिल होने जा रही जीविका दीदियों ने सोमवार को अचानक सड़क जाम कर हंगामा कर दिया। मधेपुरा और पूर्णिया जिले की सीमा पर चैनपुरा के समीप एनएच 107 जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। रैली में जा रही सैकड़ों बसें भी जाम में फंस गईं और आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जीविका दीदियों को सुबह से ही रैली में ले जाने के लिए घर से बुलाकर सड़क पर जमा किया गया था। घंटो द...