बांका, जुलाई 6 -- बांका। निज प्रतिनिधि। मंदार जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, तेलिया, बांका सदर में शनिवार को आरजीबी (रूलर गवर्निंग बॉडी) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला स्तरीय टीम से जीविका के डीपीएम राकेश कुमार, मैनेजर एम एंड टी आरफीन परवेज एवं मैनेजर एचएनएस तपन बॉल उपस्थित हुए। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक बांका शाखा के ब्रांच मैनेजर अखिलेश कुमार भी इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए। बैठक में डीपीएम राकेश कुमार द्वारा महिला सशक्तिकरण, आजीविका ऋण, तथा एकल उद्यमी ऋण से जुड़ी योजनाओं पर वस्तिृत चर्चा की गई। उन्होंने दीदियों को आत्मनर्भिर बनने के लिए प्रेरित किया। ब्रांच मैनेजर अखिलेश कुमार द्वारा "नारी शक्ति ऋण योजना" की जानकारी साझा की गई, जिससे समूह की महिलाएं स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनर्भिर बन सकें। इस अवसर पर समिति को...