रांची, सितम्बर 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। भारतीय व झारखंड पथ विक्रेता महासंघ, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस समेत कई वेंडर्स संगठन की ओर से शुक्रवार को जुलूस निकाला गया। फुटपाथ दुकानदारों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा व जायज मांगों को लेकर राजभवन मार्च के क्रम में शहीद चौक के जिला स्कूल परिसर से जुलूस निकला। फुटपाथ दुकानदारों ने नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के अलावा टीवीसी का चुनाव नहीं कराये जाने को लेकर राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस क्रम में फुटपाथ दुकानदारों ने निगम पर उनकी जायज मांग पर विचार नहीं करने और भाई भतीजावाद करने का आरोप लगाया। महासंघ के पदधारियों ने कहा कि निगम की ओर से फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के लिए पिछले सात साल से सर्वे नहीं कराया गया है और हर दिन अभियान चलाकर फुटपाथ पर जीविका को लेकर दु...