मऊ, सितम्बर 17 -- सूरजपुर। विद्युत उपकेंद्र सूरजपुर अंतर्गत आने वाले गांव जीवपार में स्थित एक ट्रांसफार्मर विभागीय लापरवाही के कारण जानलेवा बन चुका है। बीते कई महीनों से ट्रांसफार्मर चारों तरफ से घनी झाड़ियों से पूरी तरह ढका हुआ है। हरी झाड़ियों की टहनियों से होकर जमीन पर करंट फैलने शॉर्टसर्किट या आग लगने जैसी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों के किनारे और आबादी के पास लगे इस ट्रांसफार्मर के पास से रोजाना बच्चों और ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे खतरा और भी बढ़ गया है। गांव निवासी रामचरण यादव, सरोज देवी और कमलेश पासवान समेत अन्य लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के चारों तरफ घास और झाड़ियां बिजली के तारों तक पहुंच चुकी हैं। हल्की सी चिंगारी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के मौसम में ...