दरभंगा, मई 27 -- बेनीपुर। जीवन हॉस्पीटल बेनीपुर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए तीन दिवसीय मेगा शिविर की शुरुआत सोमवार को की गई। जीवन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. आरके झा आरके झा के नेतृत्व में इस दौरान डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. दबीरुल हुसैनी आदि उपस्थित थे। बताया जाता है कि 26 मई से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड निर्माण का विशेष मेगा शिविर लगाया गया है। इससे सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। सिंहवाड़ा में 450 लोग पहुंचे कार्ड बनाने सिंहवाड़ा। प्रखंड क्षेत्र की 22 पंचायतों व दो नगर पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए गए हैं। बीडीओ अमरेंद्र पंडित की देखरेख में रामपुरा, भराठी, सढ़वाड़ा, हरपुर, कलिगांव, सनहपुर आदि गांवों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविल लगे हैं। सिंहवाड़ा नपं में कार्यपालक सहायक अक्षय कुमार की देखरेख में आयुष्मान कार्ड बनाने के लि...