मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर। बाबा आम्टे सेंटर फॉर पर्सनालिटी डेवलपमेंट के तत्वावधान में शुक्रवार को बाबा आम्टे जयंती महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज में मनाई गई। इस मौके पर नैतिक शिक्षा के महत्व पर भाषण प्रतियोगिता हुई। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश: नसीमा प्रवीण, रश्मि प्रिया तथा जीनत अफरोज को दिया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि जीवन में नैतिकता के साथ-साथ व्यक्तित्व का विकास जरूरी है। प्रो. मनेंद्र कुमार ने कहा कि बाबा आम्टे को भारतरत्न मिलना चाहिए। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. जयप्रकाश नारायण देव, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. मुखलाल राय, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. संजय सुमन, डॉ. ज्योति नारायण सिंह, डॉ. शिशिर कुमार, समाजसेवी संजीव साहू रहे। मंच संचालन राम बाबू एवं धन्यवाद ज्ञापन कैप्टन रूपेश न...