मैनपुरी, अगस्त 27 -- नगर के शांतिनाथ चेत्यालय सहित आठ जिनालयों में दसलक्षण महापर्व आज 28 अगस्त से हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। टीकमगढ़ से आए पंडित मयंक जैन पार्श्वनाथ जिनालय लोहाई व हैदराबार से पधारे पंडित नयन जी शाह दिगंबर जैन मंदिर व बिसातखाना स्थित महावीर जिनालय में पंडित कमल कुमार जैन प्रवचन देंगे व 6 सितंबर तक दसलक्षण विधान कराएंगे। ज्योतिषविद प्रकाश चंद्र जैन दादा ने बताया कि दसलक्षण पर्व वर्ष में तीन बार मनाया जाता है। चैत्र, माघ व भाद्रपद। प्रलय काल के बाद जब पुन: नव सृष्टि प्रारंभ होती है तो वह दिन भाद्रपद शुक्ल पंचमी का होता है। इसलिए भाद्रपद माह के दसलक्षण पर्व पर अधिक प्रभावना होती है। भाद्रपद शुक्ल पंचमी से प्रारंभ होकर चतुर्दशी तक रहता है। डा. सौरभ जैन ने बताया कि दसलक्षण पर्व का प्रथम दिन उत्तम क्षमा का होता है। जब आप दूसरों ...