मुंगेर, जून 11 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। वैदिक प्रवक्ता स्वामी ओंकारानंद सरस्वती ने मंगलवार को संतमत सत्संग पीर पहाड़ मुंगेर टीवी सेंटर के पास स्थित महर्षि संतमत आश्रम में अपना ओजस्वी प्रवचन देते हुए कहा कि त्याग पूर्वक जीना सीखो तभी आनंद की प्राप्ति होगी। जीवन में आनंद पाने के लिए सच्चे संतों का सानिध्य जरूरी है। सच्चे संत की पहचान भी आवश्यक है जो आपको सही मार्गदर्शन दे सके। वहीं कुप्पाघाट भागलपुर के संस्थापक सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस ने संतमत का आधार उपनिषद के वचनों को बताया। साथ ही कबीर साहब की जयंती जेठ के पूर्णिमा को हर वर्ष मनाया जाता है जो आज 11 जून को है। स्वामी ओंकारानंद सरस्वती ने कबीर की वाणी का बखान करते हुए कहा की गुरु और गोविंद दोनों ही सामने हो तो गुरु को नमन करना चाहिए। क्योंकि उन्होंने ही गोविंद यानी ईश्वर को प्...