औरंगाबाद, जनवरी 10 -- नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड संख्या बारह भवानोंखाप स्थित संघत परिसर में गो गीता गायत्री सत्संग सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के दूसरे दिन प्रसिद्ध कथावाचक अनिल शास्त्री ने कहा कि संसार में भगवान कृष्ण ही सृष्टि के सृजन, पालन और संहारकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि भगवान के चरणों में जितना समय व्यतीत हो, उतना ही कल्याणकारी है क्योंकि जीवन का प्रत्येक क्षण अमूल्य है और बीता हुआ समय लौटकर नहीं आता। उन्होंने कहा कि भगवान द्वारा दिया गया जीवन भगवान के साथ और उनके सत्संग में ही व्यतीत करना चाहिए। कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा प्रश्न से प्रारंभ होती है और पहला प्रश्न ही कलयुग के प्राणी के कल्याण से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि अल्प आयु, रोग और भाग्यहीनता के कारण कलयुग की विशेष चर्चा की गई है। उन्हो...