जमशेदपुर, जून 14 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर के अंतर्गत तीन जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां में कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 एवं परिवार पेंशन योजना, 1971 के तहत करीब 62,000 पेंशनर्स हैं। मई में इनमें से कुल 8394 पेंशनर का पेंशन जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं होने के कारण बंद है। सभी पेंशनरों को पूर्व में मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचना दी जा चुकी है। मामले में पीएफ कार्यालय द्वारा स भी 8394 पेंशनरों से अपना जीवन प्रमाण-पत्र शीघ्र जमा कराने को कहा गया है, ताकि मासिक पेंशन जारी रखा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...