गंगापार, सितम्बर 5 -- शिक्षक दिवस के मौके पर सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल गौहनिया में विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल के सभागार को गुब्बारों एवं वंदनवारों से सजाया गया। विद्यार्थियों ने भाषण, कविताएं, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुति देकर अपने प्रिय शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया। स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक ही समाज निर्माता है, जो अपने ज्ञान और आदर्शों से नई पीढ़ी को सही दिशा प्रदान करते हैं।उपप्रधानाचार्य जया लक्ष्मी सेठ ने कहा कि महान दार्शनिक, शिक्षक और भारत के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ.राधाकृष्णन का मानना था कि यदि समाज को सशक्त बनाना है तो सबसे पहले शिक्षा को सशक्त बनाना होगा। शिक्षक अच्छे अनुशासन संस्कार और जीवन जीने की सही कला सिखाते हैं। इस वर्ष का सर्वोच्च शिक्षक पुरस्कार...