मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- गायघाट,एक संवाददाता। जारंग स्थित बुढ़िया माई स्थान मंदिर परिसर में बुधवार को संगीतमय सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथावाचक पंडित मनीष पराशर महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाला दिव्य शास्त्र है। संतों का उद्देश्य समाज में धर्म का प्रचार-प्रसार करना है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपनी संस्कृति, परंपरा और जीवन मूल्यों को समझ सके। कहा कि माता-पिता का दायित्व है कि वे अपनी आनेवाली पीढ़ी को धर्म, संस्कार और नैतिक मूल्यों की शिक्षा दें। आज के युवाओं में संस्कारों का विकास अत्यंत आवश्यक है और श्रीमद्भागवत कथा इस दिशा में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करती है। उन्होंने युवाओं से धर्म के मार्ग पर चलने और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान कि...