गाजीपुर, जून 9 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। भीमा देवी दुर्गा मंदिर भीमापार में चल रहे श्रीरामचरित मानस महायज्ञ के पूर्ण पर आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम चौथे दिन आयोजित हुआ। इस सप्त दिवसीय आयोजन की पूर्णाहुति 11 जून को वृहद भंडारा के साथ होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि हथियाराम मठ के पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन दिया और धर्म के प्रति आस्था बनाए रखने का संदेश दिया। स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज ने कहा कि श्रीरामचरित मानस भारतीय संस्कृति की अमूल्य निधि है, जो आस्था से जुड़ा हुआ है। रामचरितमानस की हर चौपाई और मंत्र लोगों को अच्छी सीख देती है। कुछ चौपाईयां तो ऐसी भी हैं, जिनसे कितना भी बड़ा संकट क्यों न आ जाए, उससे तुरंत छुटकारा मिल जाता है। जीवन में बड़ा बदलाव होता है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण...