पीलीभीत, जनवरी 23 -- केंद्रीय विद्यालय में वंदे मातरम् कार्यक्रम में एसएसबी के क्षेत्रक मुख्यालय से आए डिप्टी कमांडेंट रितेश कुमार श्रीवास्तव ने देशभक्ति से ओत-प्रोत वंदे मातरम विषय पर प्रेरणादायक संबोधन दिया। कहा कि वंदे मातरम् हमारे लिए केवल गाया जाने वाला गीत नहीं है। बल्कि यह जीवन जीने का एक संकल्प है। जब सीमा पर तैनात जवान वंदे मातरम् कहते हैं, तो उसमें देश की रक्षा का दृढ़ निश्चय, त्याग और बलिदान समाहित होता है। प्रधानाचार्य असलम जावेद, शिक्षक, बलकर्मियों तथा छात्र-छात्राये मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...