बिजनौर, अक्टूबर 27 -- स्वाहेड़ी के ओम वाटिका बैंक्टेव हाल में एक दिवसीय 251 कुण्डीय महायज्ञ एवं ऋषि चर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला जज निजेंद्र कुमार ने ओउम पताका फहराकर किया। कार्यक्रम का समापन डीएम जसजीत कौर व एसडीएम सदर रितू रानी यज्ञ में पूर्णाहुति देकर यज्ञ संपन्न कराया । इस दौरान वैदिक संस्कृति को बढ़ावा देना, घर-घर यह पहुंचाने का संदेश दिया गया । ओम वाटिका वैदिक मंत्रों से गुंजायमान रहा। रविवार को स्वाहेड़ी के ओम वाटिका बैंक्टेव हाल में एक दिवसीय 251 एवं ऋषि चर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया। यज्ञ के ब्रह्म योगाचार्य अरविंद शास्त्री बरनावा ने यज्ञ संपन्न कराया । ऋषि चर्चा के उद्बोधन में योगाचार्य अरविंद शास्त्री ने कहा कि यज्ञ जीवन को जीने के लिए बहुत आवश्यक हैं, मनुष्य प्रकृति को हर समय दुर्गंधी ही देता ...