प्रयागराज, जनवरी 23 -- प्रयागराज, संवाददाता। कौशाम्बी के रास्ते शुक्रवार को पांच जैन मुनि पदयात्रा करते हुए प्रयागराज पहुंचे। मुनियों के जैन मंदिर जीरो रोड पहुंचने पर अनुयायियों ने पुष्प वर्षा से स्वागत और पूजन किया। मुनि ऋषभानंद ने अनुयायियों को संदेश देते हुए बताया कि 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी तीर्थराज प्रयाग पधारे और पहले तीर्थंकर ऋषभदेव ने वट वृक्ष के नीचे तप व ज्ञान प्राप्त किया। यहां आना हमारा सौभाग्य है। उन्होंने बताया कि मनुष्य जीवन बार-बार नहीं मिलता है, इसलिए हमें अपने जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास करना चाहिए। मंदिर में दीप जैन व निर्मल जैन ने भगवान का अभिषेक व विश्व कल्याण की भावना से शांतिधारा की गई। गुरु वसुनंदी के दीक्षा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर उनके चित्र का अनावरण अनुयायियों ने किया। इस दौरान मुनि का 48 दीपकों से भक्ता...