साहिबगंज, सितम्बर 17 -- साहिबगंज। साहिबगंज कॉलेज के बीएड भवन में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त तत्वाधान में जिंदगी अनमोल है विषय पर एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मेडिकल ऑफिसर डॉ. आर्शी खानम उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि जीवन को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखकर जीना बहुत जरूरी है। आज के इस तनाव भरे जीवन में मनुष्य अपनी इच्छाओं ,अभिलाषाओं और महत्वाकांक्षाओं की वजह से जीवन को कुंठित बना रखा है। इसकी वजह से आत्महत्या आदि अधिक हो रहे हैं। प्राचार्य प्रो. एसआरआई रिजवी ने कहा कि प्रत्येक साल करीब आठ लाख लोग आत्महत्या कर रहे हैं। भारत में ज्यादातर 15 से 39 साल के लोग आत्महत्या करते हैं। इस कारण मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा होनी बहुत जरू...