जौनपुर, दिसम्बर 23 -- सतहरिया। कल न तो किसी ने देखा है और न कभी आता ही है। यह राजा रंक सभी के लिए है। इसलिए हर जरूरी अपना काम आज ही निपटा लें। कारण है कि न जाने कब कभी किसी समय रूखसती का पैगाम ऊपर वाले के यहां से आ जाएं। जिसमें हमे जरुरी काम छोड़ना पड़े और किराए का घर छोड़ कर जाना पड़े। इसलिए जीवन के हर दिन को अंतिम दिन समझकर अपना जरुरी काम निपटा लेना चाहिए। यह बातें दिव्यांग हनुमान भक्त बाबा ओंकार नाथ विश्वकर्मा ने सोमवार को साहबगंज में स्थित शिव मंदिर पर जीवन की सारगर्भिता पर चर्चा के दौरान शिव भक्तों के बीच में कहीं। इस मौके पर बाबूलाल पटेल, सीता राम पटेल, संजय भोज्यवाल, डॉ. गंगा प्रसाद पटेल, डॉ. रेयाज, रामसूरत पटेल आदि रहे। सीएचसी में अलाव की व्यवस्था नहीं सतहरिया। ठंड का मौसम चल रहा है। तेज गलन के साथ घने कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है। ...