लखनऊ, दिसम्बर 12 -- यूएसए के रेडमंड शहर की काउंसिल बनी मेनका सोनी का स्वागत शुक्रवार को कुंवर्स ग्लोबल स्कूल में किया गया। कुंवर्स ग्लोबल स्कूल में मेहमान बनी मेनका सोनी ने छात्र-छात्राओं को जीवन में किसी भी दशा में हार नहीं मानने पाठ पढ़ाया। बच्चों के साथ संवाद करते हुए मेनका सोनी ने कहा कि जीवन में हार भी होती है, जीत भी होती है लेकिन जरूरी निरंतरता की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में मैने भी बहुत संघर्ष किया लेकिन हार कभी नहीं मानी, इसीलिए आप लोगों ने भी कहती हूं कि कैसी भी समस्या हो उसका डटकर सामना करना चाहिए। उससे डरकर पीछे नहीं हटना चाहिए, हार नहीं माननी चाहिए। मेनका सोनी ने कहा कि हार से निराश होना, टूट जाने से बेहतर है कि हार के कारणों को दूर कर दोबारा कोशिश करना। उन्होंने कहा कि जीवन में असफलता ही सफलता की ओर लेकर जाती है। मे...