प्रयागराज, नवम्बर 7 -- महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में 'कभी हार न मानो' विषय पर शुक्रवार को व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता चिन्मय मिशन के आध्यात्मिक गुरु स्वामी अभेदानंद ने सफल जीवन के सूत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी सोच को व्यापक बनाना चाहिए और उसे प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करना चाहिए। विकट से विकट परिस्थितियों में भी चुनौतियों का सामना पूरे आत्मविश्वास के साथ करना चाहिए। छात्रों को सीख दी कि आलस्य से दूर रहकर प्रत्येक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें सीखने की प्रेरणा देता है। असफलताएं हमारी कमी नहीं बल्कि सफलता की पूर्व तैयारी है। इस अवसर पर विद्यालय की सचिव डॉ. कृष्णा गुप्ता, कोषाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता, यशोवर्धन गुप्ता, रेखा वेद, प्रधानाचा...