सहरसा, दिसम्बर 17 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में मंगलवार को जीवनांक सांख्यिकी से जुड़े कर्मियों के क्षमतावर्धन हेतु एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सांख्यिकी निदेशालय, पटना के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने की। जिला प्रशिक्षक एवं मास्टर ट्रेनर अजय कुमार ने पंचायत सचिवों, पंचायत कार्यपालकों एवं सांख्यिकी ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान जन्म-मृत्यु पंजीकरण, आंकड़ों की समयबद्ध प्रविष्टि, ऑनलाइन रिपोर्टिंग तथा अभिलेख संधारण की विस्तृत जानकारी दी गई। बीडीओ ने कार्य की सटीकता पर बल दिया। मौके पर कई पंचायत सचिव व कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...