कुशीनगर, सितम्बर 13 -- कुशीनगर। जीवत्पुत्रिका (जीउतिया) व्रत रविवार को मनाया जायेगा। इसकी तैयारी में महिलाएं जुटी हुई हैं। बाजार जीउतिया व्रत से संबंधित सामग्री की बिक्री को लेकर शहर से लेकर कस्बों में दुकानें सज गई हैं। लोग उससे संबंधित सामानों की खरीदारी शुरू कर दिये हैं। महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पं राकेश पाण्डेय ने बताया कि यह व्रत आश्विन कृष्ण प्रदोष व्यापिनी अष्टमी तिथि को किया जाता है। निर्णय सिंधु के अनुसार पूर्वेद्युरपरेद्युर्वा प्रदोषे यत्र चाष्टमी तत्र पूज्यः सनारीभि: राजा जीमूतवाहन:। अतः अपराह्ण व प्रदोष काल में अष्टमी तिथि मिलने के कारण जीवित पुत्रिका का व्रत रविवार को करना श्रेष्ठकर होगा। जीवित्पुत्रिका व्रत पूजन मुहूर्त सायं 04.35 बजे से शाम 6 बजे तक कर लें। रोहिणी नक्षत्र दिवा 01.02 बजे तक है। इ...