रामपुर, जून 6 -- गंगा दशहरे के पर्व पर जिला अधिकारी और एमएलसी ने विलुप्त हुई नहाल नदी के जीर्णोद्धार के बाद वहा पहुंच कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर गंगा आरती की। गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम क्योरार में स्थित मोक्षधाम के समीप से होकर गुजर रही नहाल नदी जिसका जिला अधिकारी के आदेश के बाद 51 किलोमीटर लंबी 29 ग्राम पंचायतो से होकर गुजर नदी जो कि विलुप्त हो चुकी थी।उसका जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था। दशहरे के पर्व पर जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह और एमएलसी कुंवर महाराज सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर विधि विधान से मंत्रोंउच्चारण के साथ गंगा आरती की।नदी के किनारों पर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण किया गया है। आरती के दौरान किनारों पर दीप जलाए गए।जिसके बाद देर शाम ...