नई दिल्ली, जनवरी 16 -- पंकज कुमार पाण्डेय नई दिल्ली। सुरक्षा बल जीरो हिंसा के साथ नक्सल खात्मे के करीब पहुंच रहे हैं। नक्सल विरोधी इस अभियान में अत्याधुनिक हथियारों से लैस बख्तरबंद वाहनों ने अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा, जवानों की जान-माल की हिफाजत के लिए मुहैया कराए गए उपकरणों ने भी सुरक्षा बलों के ऑपरेशन को बिना नुकसान के आगे बढ़ाने में मदद की है। एक आला अधिकारी ने कहा कि नक्सल के खिलाफ सुरक्षा बलों के ऑपरेशन को मिल रही सफलता में शीर्ष स्तर पर त्वरित और निर्णायक फैसलों का बड़ा योगदान है। सुरक्षाबलों ने बख्तरबंद वाहन, अत्याधुनिक हथियार, नाइट विजन उपकरण, एंटी स्पाइक जूते सहित जो भी जरूरत सरकार को बताई बिना देरी के उन्हें उपलब्ध कराए गए। अधिकारी ने कहा, गृहमंत्री अमित शाह का स्पष्ट निर्देश है कि ऑपरेशन के लिए जरूरी उपकरण और हथियार सुरक्...