मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जीरो माइल में स्थित दो ऑटो रिक्शा स्टैंड के विकास की योजना दो साल से फाइलों में धूल फांक रही है। इन स्टैंडों के विकसित नहीं होने से ऑटो चालक वाहन सड़क पर ही खड़ा कर दे रहे हैं। इससे जीरो माइल चौक पर जाम की समस्या बनी रहती है। स्कूली बच्चों को खासी परेशानी होती है। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी कठिनाई होती है। जीरो माइल ऑटो रिक्शा स्टैंड के एजेंट दिनेश कुमार ने बताया कि सरकार ने बैरिया और शहर की ओर जाने के लिए एक स्टैंड और मेडिकल कॉलेज होते हुए सीतामढ़ी जाने को अलग स्टैंड के लिए जमीन आवंटित की है। बैरिया और शहर जाने वाले स्टैंड को दो साल पहले विकसित करने के लिए टेंडर निकाला गया, लेकिन इन स्टैंड में कोई आधारभूत सुविधा नहीं है। जलजमाव और अन्य परेशानियों ...