दुमका, सितम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि दुमका-देवघर सहित जिले के सभी मुख्य मार्गों पर पॉट होल्स की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को समाप्त किया जा सके। सभी थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के मुख्य मार्गों का निरीक्षण कर ब्लैक स्पॉट एवं ब्लाइंड टर्न की पहचान करें। जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को लेकर एक ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। हिट एंड रन मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने थाना प्रभारियों को शी...