मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बैरिया से जीरोमाइल गोलंबर तक ऑटो चालकों से वसूली के लिए दो तरह के पर्ची काटे जा रहे हैं। जीरोमाइल में एक पर्ची आरसीडी से टेंडर लेने वाला ठेकेदार काट रहा है। वहीं, दूसरी पर्ची पर 10 रुपये की वसूली संघ के नाम पर हो रही है। रविवार देर शाम में जीरोमाइल में पहुंचे सिटी एसपी कोटा किरण कुमार को ऑटो चालकों ने दोनों पर्चियां दिखाई। ऑटो स्टैंड के ठेकेदारों को सिटी एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सड़क पर ऑटो पार्क कराकर वसूली नहीं करनी है। स्टैंड में लगने वाले ऑटो से ही वसूली की पर्ची दें। इधर, सिटी एसपी ने अहियापुर थानेदार रोहन कुमार को निर्देश दिया कि संघ के नाम पर पर्ची काटने वाले लोगों को पकड़कर पूछताछ करें। उससे जानकारी लें कि संघ के नाम पर वसूली की राशि किस खाते में जा रही है। उसका जीएसटी आ...