मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कांग्रेस सांसद सह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का काफिला जीरोमाइल गोलंबर पर जाम में नहीं फंसे इसके लिए मंगलवार को दंडाधिकारी और पुलिस ने सड़क से अवैध कब्जा खाली कराया। जीरोमाइल गोलंबर के चारो ओर दरभंगा रोड, सीतामढ़ी रोड, बैरिया रोड और शहर की ओर अभियान चलाया गया। इसमें सड़क से फूटपाथी दुकानदारों को हटाया गया। पुलिस व दंडाधिकारी के पहुंचते ही सड़क पर अवैध ढंग से ऑटो पार्किंग करनेवाले लोग भाग निकले। कब्जा हटाने के बाद पुलिस ने माइकिंग कर चेतावनी दी कि दोबारा सड़क पर दुकान या ऑटो पार्क करने पर नामजद एफआईआर दर्ज की जायेगी। बता दें कि एसएसपी सुशील कुमार ने बीते माह जीरोमाइल गोलंबर पर अवैध ऑटो पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया था। इसमें अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने 23 लोगों को सड़क पर अवैध ऑटो स...