भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में गोपालपुर पुल के पास शनिवार की देर शाम साढ़े सात बजे अपराधियों ने पिकअप चालक के साथ लूटपाट की। चालक से आठ हजार रुपये नगद, सोने की चेन और मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिया। लूटपाट का विरोध करने पर हथियार से लैस बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट की। घटना के बाद जख्मी चालक ने थाना में जाकर पुलिस के शिकायत की। शिकायत मिलने औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना की पुलिस पीड़ित के साथ जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया पर आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी। आसपास के इलाके में पुलिस ने छापेमारी भी की। पीड़ित चालक ने पुलिस को बताया है कि बाइक सवार दो बदमाश ने उसके वाहन को ओवरटेक कर रोक लिया। वाहन के रुकते ही हथियार के बल पर बदमाश ने चालक को वाहन ...